PALI SIROHI ONLINE
पाली-अरावली एक्सप्रेस में सीट को लेकर युवकों में विवाद हो गया। मारपीट तक बात आ पहुंची। मारवाड़ जंक्शन में जीआरपीएफ ने 8 युवकों को हिरासत में ले लिया।
एएसआई हेमराज ने बताया कि मुंबई के साहिल (22), आमीर (25), सफील, कलाम शेख (20), शेख सोहेल (19) के साथ ही यूपी के पसेवा जोनपुर निवासी नितेश चौहान, अजामगढ़ के जुंगा हंकापुर निवासी अजितपाल व यूपी के गोरखपुर जिले के सरदार नगर निवासी आकाश प्रजापत को हिरासत में लिया है।

