PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में हाइवे पर बीच रास्ते एक ट्रेलर का टायर फट गया। जिससे आगे चल रहे ट्रक से वह टकराया गया। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। और पीछे वाले वाहन में बैठा ड्राइवर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे करवाया यातायात सुचारू किया।
ट्रांसपोर्ट नगर थाने के हेड कांस्टेबल तेजाराम ने बताया कि सोमवार शाम को पणिहारी की तरफ एक ट्रेलर जा रहा था। इस दौरान रूप रेजिडेंट के सामने
अचानक उसका टायर फट गया। ट्रेलर असंतुलित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ड्राइवर कमलसिंह फंस गया। लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। बाद में क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारू किया।