PALI SIROHI ONLINE
पाली:पाली में गुरुवार को एक ड्राइवर नशे की हालत में शहर में कोयले से भरा ट्रेलर घुसा दिया गया। नशे में वह लहराते हुए ट्रेलर चला रहा था। इसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ट्रेलर जब्त कर लिया।
टीपी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर निर्मल खत्री ने बताया कि गुरुवार को कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि कोयले से भरा एक ट्रेलर शहर के नया गांव रोड पर जा रहा है। जिसका ड्राइवर नशे में है और ट्रेलर को लहराते हुए चला रहा है। जिससे हादसा हो सकता है। इस पर जाप्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी आगे लगाकर ट्रेलर को रूकवाया। मामले में ट्रेलर चालक ब्यावर जिले के सेली बेरी निवासी चरणसिंह पुत्र भैरूसिंह को हिरासत में लिया और उसका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से मेडिकल करवाया। ट्रेलर को जब्त करने की कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेलर में कोयला भरकर आरोपी गुजरात जा रहा था। नशे के कारण हाईवे की जगह शहर में घुस गया।