PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में गणतंत्र दिवस पर जालोर स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के द्वारा इस रोड से यातायात व्यवस्था एक दिन के लिए डायवर्ट की गई। है।
जालोर जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांड़े एवं एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) समारोह शाह पुंजाजी गेनाजी ग्राउंड में होगा। समारोह के दौरान आहोर चौराहा से कॉलेज तिराया के बीच का रास्ता सुबह 6 बजे से कार्यक्रम होने तक बंद रहेगा।
समारोह में आने-जाने वाले आमजन की सुरक्षा के लिए इस रोड पर ट्रैफिक रोका गया है।
इसके अलावा बाड़मेर सायला की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन पंचायत समिति से रेलवे स्टेशन आहोर चौराहा होते अस्पताल चौराहा मीरादातार होकर भीनमाल व कॉलेज तिराया से जोधपुर जाने वाले इमानवल स्कूल महेशपुरा गोदन होते हुए जाएंगे।
जोधपुर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन गोदन महेशपुरा होते हुए बाईपास से पंचायत समिति से बाड़मेर की तरफ व रेलवे स्टेशन से आहोर चौराहा होते हुए अस्पताल चौराहा मीरादातार होकर भीनमाल की तरफ जाएंगे।
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
समारोह में आने वाले वाहन चालकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल आहोर रोड में रहेगी। आहोर भीनमाल से आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कॉलेज के पिछले ग्रांउड व कॉलेज द्वितीय गेट के सामने रोड के नीचे किनारे पर रहेगी।

