PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार को ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार 20 साल की महिला मजदूर ट्रेक्टर-ट्रॉली गड्डे के कारण असंतुलित होने से ट्रॉली से सिर के बल नीचे गिर गई। हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जेतपुर थाने के SHO राजेन्द्रसिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के कराड़िया (गुणा) निवासी 20 साल की नोताबाई पत्नी मुकेश बंजारा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिछले कुछ दिनों से वायद गांव में रहकर खेतों में मजदूरी का काम कर रही थी। मंगलवार सुबह 10-12 जने ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर वायद से राखाणा गांव के लिए रवाना हुए। बीच रास्ते गड्डे के कारण ट्रेक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा जिससे उसमें सवार 20 साल की नोताबाई सिर के बल नीचे गिर गई। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जिसे तुरंत उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों से रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की।
3 साल पहले हुई शादी
परिजनों ने बताया कि मृतका की शादी करीब 3 साल पहले मुकेश के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के फिलहाल कोई बच्चा नहीं हुआ था। हर साल की तरह वे परिवार सहित मजदूरी करने रोहट क्षेत्र आए हुए थे। लेकिन ट्रेक्टर ट्रॉली से गिरने से नोताबाई की मौत हो गई।