PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध बजरी खनन के विरूद्ध पाली पुलिस की कार्यवाही “ऑपरेशन गुप्त” ऑपरेशन “गुप्त” के तहत पुलिस थाना जैतपुर द्वारा कार्यवाही। एक प्रकरण दर्ज कर दो मुलजिमो को गिरफतार किया जाकर दो ट्रेक्टर मय ट्रोली अवैध बजरी से भरी हुई को जब्त किया गया। पाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन गुप्त के तहत आगे भी निरंतर की जायेगी कार्यवाही। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय आदर्श सिंधू आई.पी.एस. जिला पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन “गुप्त” के तहत दिनांक 11.01.2026 को सुचना मिली की सरहद गेलावास में मुलजिम 01. मांगीलाल पुत्र नारायणराम उम्र 32 साल निवासी गेलावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली 02. दिनेश पुत्र नारायणराम उम्र 25 साल निवासी गेलावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली द्वारा अवैध बजरी से भरे हुए ट्रेक्टर मय ट्रोली के आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकवाकर लाईसेन्स एवं अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा तो उक्त दोनो ट्रेक्टर चालको ने अपने ट्रेक्टर मय ट्रोली में मरी अवैध बजरी के संबंध में खनन विभाग द्वारा कोई लाईसेन्स एवं अनुज्ञापत्र, वाहनके दस्तावेज व वाहन चालक के लाईसेन्स बाबत पूछा तो वाहन चालक के पास अपना लाईसेन्स व वाहन के कोई भी कागजात एवं खनन विभाग के संबंध में कोई अनुज्ञापत्र व लाईसेन्स नही होना बताया। जिस पर उक्त दोनो वाहनो को जब्त कर प्रकरण संख्या 07 दिनांक 11.01.2026 धारा 303 (2) बी.एन.एस. व 4/21 एम. एम.डी.आर एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम :-
- मांगीलाल पुत्र नारायणराम उम्र 32 साल निवासी गेलावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली
- दिनेश पुत्र नारायणराम उम्र 25 साल निवासी गेलावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली
कार्यवाही टीम :-
- अरूण कुमार नि.पू. पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- गोरधनसिह सउनि पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- राकेश गुर्जर कानि. 1308 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- शम्भुराम कानि. 1401 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
- कंवरसिह कानि. चालक 431 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली

