
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आई.पी.एस के निर्देशानुसार विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में लोकल एंवम स्पेशल एक्ट व अवैध खनन के तहत कार्यवाही के दौरान कपूराराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 13.06.2025 को दौराने गश्त खास मुखबीर की ईतला पर मौजा गुडाएंदला से एक ट्रेक्टर महिन्द्रा 265 डीआई रजि. न. आरजे 22 आरए 9778 मय ट्रोली अवैध बजरी से भरा हुआ आता दिखाई देने पर रूकवाया गया तो ट्रेक्टर चालक हेमाराम चौधरी पुत्र भीमाराम उम्र 29 साल निवासी गुन्दोज पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली को दस्तयाब कर ट्रोली में भरी अवैध बजरी के बारे में पूछा तो बजरी परिवहन बाबत अपने पास लाईसेंस / परमिट नहीं होना बताया जाने पर मौके पर ट्रेक्टर मय ट्रोली अवैध बजरी से भरी स्थिति में जब्त कर अभियुक्त को जरिये फर्द गिरफतारी के गिरफतार किया गया व प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण
हेमाराम चौधरी पुत्र भीमाराम उम्र 29 साल निवासी गुन्दोज पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
कार्यवाहीटीम –
1. शेषाराम सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली
2. राकेश कुमार कानि. न. 1230 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
3. नरेन्द्र कुमार कानि. न. 10 पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली
4. कन्हैयालाल कानि. 1879 पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली


