PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध पाली पुलिस की कार्यवाही ऑपरेशन “गुप्त” सदर थाना की अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही एक मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक टैक्ट्रर ट्रोली मय अवैध बजरी से भरी हुई को किया जब्त। पाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी बजरी माफियाओं के विरूद्ध निरन्तर की जायेगी कार्यवाही।
आदर्श सिधू आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध बजरी खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन “गुप्त” के तहत एक व्हाट्स एप्प नम्बर जारी किया जाकर अवैध बजरी खनन की धरपकड हेतु विशेष प्लान तैयार कर समस्त अधिकारीयो का निर्देशित किया गया। जयसिह तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, अमरसिह रत्नू आरपीएस वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के सुपरविजन में दिनांक 08.01.2026 को ग्राम शेखो की ढाणी में मुखबीर की ईत्ला अनुसार एक टैक्ट्रर ट्रोली मय अवैध बजरी से भरी हुई मय मुलजिम बिंजाराम पुत्र अन्नाराम जाति भील उम्र 33 साल निवासी बाण्डाई पुलिस थाना रोहट पाली के बिना रवान्ना के परिवहन करता पाया जाने पर जब्त कर प्रकरण संख्या 10 दिनांक 08.01.2026 धारा 303(2) बीनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार सुदा मुलजिम का विवरण :-
बिंजाराम पुत्र अन्नाराम उम्म्र 33 साल निवासी बाण्डाई पुलिस थाना रोहट पाली

