PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। हादसे में ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के सिंदरू के निकट एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर बुधवार को पलट गया। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर पंजाब के पटियाला क्षेत्र निवासी 30 साल का परमिंदर सिंह पुत्र मेजरसिंह गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल बुधवार सुबह लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। हादसे में ड्राइवर के सिर, हाथ-पांव में जगह-जगह चोटे आई। घटना की जानकारी मिलने पर अन्य कई ड्राइवर भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और उसका इलाज करवाने में मदद की। इधर घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारू किया।

