PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के 72 फीट बालाजी मंदिर के पास शनिवार सुबह खड़े ट्रक से बोलेरो टकराने पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सभी घायल एक ही परिवार के हैं और उनका इलाज बांगड़ अस्पताल में चल रहा है।
हाईवे पर खड़े ट्रक से बोलेरो की टक्कर
Tp नगर थाने के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि बोलेरो खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में मध्य प्रदेश सावला (दतिया) निवासी 30 वर्षीय राजवीर पुत्र भीमसिंह की मौके पर मौत हो गई। शव को बांगड़ अस्पताल की मोच्र्युरी में रखवाया गया।एक ही परिवार के छह सदस्य घायल
हादसे में बोलेरो चालक संतोष (32), राधा (25), नीरज रामकवर (23), आरती (22), वर्षा (3) और अंकित (1) घायल हुए। सभी का इलाज बांगड़ अस्पताल में जारी है।
धोरीमन्ना लौटते समय हुआ हादसा
घायल नीरज ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य करीब 10 साल से बाड़मेर के धोरीमन्ना में पानी पूरी का ठेला लगाते हैं। दीपावली पर वे दतिया अपने गांव गए थे और शनिवार सुबह वापस लौटते समय हादसा हो गया।
