PALI SIROHI ONLINE
पाली-इन्द्रानगर मठ टॉल प्लाजा पर हुई फायरिंग की घटना का खुलासा भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक बरामद अवैध डोडा पोस्त की कुल मात्रा 1233.6 किलोग्राम जिसकी किमत करीब 70 लाख रुपये। चूनाराम जाट आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु अभियान के तहत आज दिनांक 21.12.2024 को जरीये टेलीफोन ईतला मिली की इन्द्रानगर टॉल प्लाजा पर ट्रक चालक द्वारा फायरिंग की घटना कारित की गई है जिस पर उक्त घटना कि गम्भीरता लेते हुवे विपीन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम देवासी आरपीएस वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण, के निर्देशन पर अनिल कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर पाली की टीम द्वारा थाने के आगे पुलिया से पनिहारी की तरफ मय हथियार नाकाबंदी शुरु कि गई। तभी ट्रक नम्बर आरजे 19 जीडी 0285 तेजगति से निकला तथा पनिहारी चौराहे से जोधपुर रोड पर तेज गति से भगा ले गया, जिसका पिछा किया गया, पिछा करने में थाना सदर की दोनो गाडीया व रतनाराम देवासी सीओ पाली ग्रामीण द्वारा लगातार पिछा किया तो ट्रक चालक ने तेज गति से चलाकर जोधपुर रोड पर गलत दिशा मे पुनायता औधोगिक क्षेत्र की तरफ ट्रक को नहर से कुदा दिया, ट्रक चालक द्वारा ट्रक को भागते समय रास्ते मे एक बस एवं एक आईसक्रिम की गाड़ी के भी टक्कर मारी। पिछा करते करते रतनाराम सीओ पाली ग्रामिण व थानाधिकारी सदर पाली अनिल कुमार मय पुलिस थाना सदर का जाप्ता वहां पहुँचा ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से ट्रक में सवार दोनो व्यक्तियो के चोटे आई जिन्हे इलाज हेतु बांगड अस्पताल पाली भेजा गया जिनके नाम महेन्द्र बाबुलाल जाति विश्नोई उम्र 35 साल निवासी धवाा पुलिस थाना झंवर व राकेश पुत्र कालुराम जाति विश्नोई निवासी विश्नोईयो की ढाणी मोगडा पुलिस थाना लुणी है तथा ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में 61 कट्टो अवैध डोडा चुरा भरे हुए मिले तथा ट्रक के चैम्बर में एक पिस्टल (देशी) 7.65 एमएम मिली। जिसकी मौके पर कार्यवाही की गई। समस्त कट्टो का तोल किया तो कुल डोडा चुरा 1233.6 किलोग्राम होना पाया गया।
गठित टीमः-
1. अनिल कुमार नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर
2. शिवनारायण उनि पुलिस थाना सदर
3. सत्यनारायण सउनि पुलिस थाना सदर
4. नवलाराम एचसी 132 पुलिस थाना सदर
5. भुण्डाराम एचसी 267 पुलिस थाना सदर
6. अचलाराम एचसी 723 पुलिस थाना सदर
7. लक्ष्मणसिह कानि 46 पुलिस थाना सदर
8. सुरेश कानि 565 पुलिस थाना सदर
9. पुखराज कानि 1620 पुलिस थाना सदर
10. धुडाराम कानि 1188 पुलिस थाना सदर
11. रामाअवतार कानि 1835 पुलिस थाना सदर
12. पुरखाराम कानि 116 पुलिस थाना सदर
13. ज्ञानचन्द कानि 1063 पुलिस थाना सदर
14. कमलेश कानि 1687 पुलिस थाना सदर
15. दिनेश कानि 06 पुलिस थाना सदर
16. अर्जुन कानि 1575 पुलिस थाना सदर