PALI SIROHI ONLINE
पाली-अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने बुधवार को पाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में नागरिकों का वेरिफिकेशन कराना कोई गलत काम नहीं है। 3 करोड़ बांग्लादेशियों को पकड़ कर देश से निकाल दो, फिर SIR (Special Identification Register) की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
सोमनाथ मंदिर भटवाड़ा में आयोजित स्वागत समारोह में तोगड़िया ने बेरोजगार युवाओं, किसानों और शिक्षा व्यवस्था पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा-युवाओं को रोजगार देने, शिक्षा को सस्ती करने और किसानों को ब्याजमुक्त लोन देने पर गंभीरता से काम होना चाहिए। राष्ट्रहित में कड़े निर्णय लेने होंगे।
पाली में हुआ स्वागत
तोगड़िया के पाली पहुंचने पर पनिहारी चौराहे पर AHP जिलाध्यक्ष चंपालाल प्रजापत और राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष रतन सिंह परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से वे वीडी नगर स्थित श्रीयादे माता मंदिर पहुंचे, जहां प्रजापत कुम्हार समाज की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसके बाद तोगड़िया वीडी नगर निवासी भंवरलाल लखेरा के आवास पहुंचे, जहां उनका सम्मान किया गया। अंत में वे कृष्णा स्कूल भटवाड़ा स्थित जिला कोषाध्यक्ष रिखबचंद सोनी के निवास पहुंचे, जहां कॉलोनीवासियों और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।
हनुमान चालीसा पाठ और गौ-रक्षा का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान तोगड़िया ने लोगों को हर मंगलवार और शनिवार हनुमान चालीसा पाठ करने का आह्वान किया और गौ-रक्षा का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक और धार्मिक संगठन मिलकर राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष भंवर चौधरी, अशोक मामावास, मनोज लखेरा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, धीरज प्रजापत, नंदकिशोर शर्मा, कमलेश प्रजापत, गौतम प्रजापत, रूप सिंह, गोविंद, भेरू सिंह, महेश, लक्ष्मण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
