PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन -तीर्थ करने पुष्कर जा रहे एक वृद्ध की ट्रेन में अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसे मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतार कर चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी पुलिस थाना प्रभारी प्रहलादराम ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 19269 मुजफ्फरपुर के बी-3 में एक यात्री अचेत अवस्था में है। जिस पर मय जाप्ता रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर पहुंचे। ट्रेन के आने पर कोच में अचेत पड़े व्यक्ति को उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारवाड़ जंक्शन पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त जूनागढ़ निवासी शरदचंद्र (80) पुत्र प्रभाशंकर के रूप में हुई। जो तीर्थ करने के लिए पुष्कर जा रहा था। इस पर उनके परिवार को सूचना दी गई। वहीं शव को मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।