PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
हर घर तिरंगा अभियान, तिरंगा दौड़ मैराथन का आयोजन , कैप्टन मानक सिंह ने दिखाई हरी झंडी , तिरंगे के लिए दौड़ा पाली
पाली 12 अगस्त/
केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर एलएन मंत्री के मार्गदर्शन में व जिला खेल अधिकारी, जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, पाली एवं सी.ओ. स्काउट एवं गाइड, पाली के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को तिरंगा दौड़/मैराथन सुबह 08.30 बजे का आयोजन स्वामी विवेकानन्द सर्कल, से किया गया। जिसे मुख्य अतिथि ग्राम चेनाजी बोया की नाडी (गिरि), तहसील रायपुर के निवासी, भारतीय थल सेना की 23वी बट्टालीयन, राजपूत रेजीमेंट के शौर्य पदक विजेता होनरेरी कैप्टन मानक सिंह, ने हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व साफा से स्वागत किया गया दौड में उत्साह देखते ही बन रहा था और पूरा माहौल देशभक्ति जज्बे से भरा नजर आया। आयोजित दौड स्वामी विवेकानन्द सर्कल, महावीर बाल मन्दिर स्कूल से प्रारम्भ होकर बांगड़ स्कूल चौराहा से होते हुए रोटरी भवन, लोढ़ा स्कूल रोड़ से होते हुए सूरज पोज से पुनः जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर समापन हुआ दौड में खेल संघों व स्कूलों के खिलाडियो ने /स्वयंसेवक/कैडेट / स्काउट एवं गाइड ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय और वन्देमातरम देश भक्ति नारे लगाये। साथ ही इस तिरंगा शपथ भी दिलायी गयी।
इस अवसर पर पूर्व उपसभापति ,मूल सिंह , जिला परिषद सीईओ , नन्दकिशोर राजौरा ,उपखंड अधिकारी ,अशोक कुमार , तहसीलदार पाली ,एनवाईके के राजेन्द्र जाखड, सैनिक कल्याण अधिकारी , कर्नल राठौड , खेल अधिकारी एलडी वैष्णव , खिलाडी ,स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
जिला कलक्टर कार्यालय में तिंरगा सैल्फी और तिंरगा कैनवास आयोजित हुआ , जनप्रति.निधियों , अधिकारियों ने किये हस्ताक्षर , तिंरगा सैल्फी ने सबका मन मोहा
जिला कलक्टर कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान में तिंरगा कैनवास और तिंरगा सैल्फी आयोजित किया गया ।
जिसमें जनप्रतिनिधियों पाली सांसद पी पी चौधरी , पूर्व विधायक ,ज्ञानचन्द पारख, जिला कलक्टर एलएन मंत्री , जिला एसपी , चुनाराम जाट , जिला परिषद सीईओं, नन्दकिशोर राजौरा , कार्मिको व आमजन ने तिंरगा कैनवास पर हस्ताक्षर किये और तिरंगे के साथ उत्साह से सैल्फी ली। इस अवसर अनेक गणमान्यजन ,कार्मिक व आमजन मौजूद रहे।