
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार दोपहर को तृतीय श्रेणी शिक्षक व प्रबोधक जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए टीचर्स एवं प्रबोधकों के वेतन विसंगति दूर करने की अपनी मांग रखी।
ज्ञापन में बताई मांगें
ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बताया कि निदेशालय, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर की ओर से 8 जनवरी 2024 को आदेश जारी किया गया। जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वर्ष 2008 की सीधी भर्ती प्रबोधकों एवं वर्ष 2007-08 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों व प्रबोधकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए। वित्त विभाग राजस्थान सरकार के आदेश 28 मई 2021 और 1 जुलाई 2013 से प्रभावी हैं।
वेतनमान बढ़ाने को कहा
ज्ञापन में बताया- संशोधित वेतनमान 9300-34800 में रनिंग पे बैण्ड 8370 के स्थान पर 9300 किया जाना था।
उक्त संशोधन लागू न किए जाने के कारण वरिष्ठ कर्मचारियों का वेतन कनिष्ठ कर्मचारियों की तुलना में कम हो गया है।
जिससे स्पष्ट वेतन विसंगति उत्पन्न हो रही है। निदेशालय, बीकानेर की ओर से उपर्युक्त आदेश जारी होने के बाद भी जिलास्तर पर इस सम्बन्ध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई हैं। जिससे सम्बन्धित कार्मिकों में अंसतोष एवं रोष व्याप्त हैं।
प्रबोधक से वरिष्ठ पदोन्नति करने को लेकर निदेशक बीकानेर की ओर से 4 जुलाई 2024 को आदेश जारी होने के बाद भी पाली जिले में अभी तक वरिष्ठ पदोन्नति नहीं हुई हैं। इसलिए संघ की ओर से यह मांग की जाती है कि पाली जिले में कार्यरत समस्त कार्मिक जिनके वेतन में उपरोक्तानुसार विसंगति है, उनके प्रकरणों की समीक्षा कर निदेशालय, बीकानेर के निर्देशों के अनुरूप समस्त पीईईओ को आदेश जारी किए गए ताकि उन्हें राहत दी जा सके।