PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली। शिक्षक सम्मान समारोह आज 5 सितम्बर, गुरूवार को
पाली। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय एवं पाली ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को प्रातः 10 बजे बांगड़ रा.उ.मा.विद्यालय, पाली आयोजित होगा। सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, व्याख्याता राउमावि जवाली कक्षा वर्ग 9 -12, हीराराम चौधरी अध्यापक लेवल-2 राउमावि सोडावास कक्षा वर्ग 6 -8 एवं हरीश राजपुरोहित अध्यापक लेवल-1 राउमावि लाम्बिया कक्षा वर्ग 1-5 तक एवं पाली ब्लॉक स्तर पर भरतलाल शर्मा व्याख्याता राउमावि सांपा कक्षा वर्ग 9-12, ओमप्रकाश प्रबोधक लेवल-2 राप्रावि जोगापुरा कक्षा वर्ग 1-5 इनका सम्मान किया जाएगा।
साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क टेबलेट वितरण का शुभारम्भ भी इस कार्यक्रम में ही किया जाएगा। समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर 11000 एवं ब्लॉक स्तर पर 5100 रूपये पुरूस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र, शाल, साफा, श्रीफल एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश जायसवाल, एडीपीसी समसा प्रकाशचंद सिंगारिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राहुल राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा मदन पंवार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली दिलीप कर्मचन्दानी, अति.जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत, प्रवीण कुमार जांगीड आदि मौजुद रहेगें।