PALI SIROHI ONLINE
पाली/सोजत सिटी-निकटवर्ती बिलावास ग्राम में एक व्याख्याता द्वारा छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार एवं अश्लील वीडियो वॉटसेप चेटिंग करने के आरोप में ग्रामीणों ने राउमावि बिलावास की घेराबंदी कर विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया एवं व्याख्याता को निलबित करने की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया एवं विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी।
Pali-सोजत क्षेत्र के बिलावास ग्राम स्थित सुंदरनाथ डूंगरनाथ राउमावि के शिक्षक द्वारा कक्षा बारहवीं की छात्रा से आपत्तिजनक वीडियो चैट करने के विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बालक बालिकाओं के साथ धरना प्रदर्शन कर शिक्षक को हटाने की मांग की है। बताया जाता है कि शिक्षक ने कक्षा बारहवीं की छात्रा के मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो चैट करने की हरकत की।
इससे क्रोधित होकर ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने धरना देकर नाराजगी जताई। पाली में हुई इस घटना को लेकर सरपंच डिम्पल सीरवी, ओमप्रकाश, हेमाराम, जेठाराम, श्रवण, बसंत सैन, बाबुलाल, दलपत, भुंडाराम, हीरालाल, केवलचंद जांगिड़, नारायणलाल, मूलचंद सैन, मनोहर, भीकाराम चौधरी, बंशीलाल, भेरदास सहित ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध जताया। सूचना पर थानाधिकारी गोपालसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। जहां एसीबीइओ प्रथम जयदेव शर्मा, जयकरणसिंह प्रिंसिपल रेपड़ावास, धीनावास प्रधानाचार्य सुनीता सांदु समेत अधिकारी पहुंचे तथा ग्रामीणों से बात कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।
घटना को लेकर दिए धरने के बाद शिक्षक को विद्यालय से हटाकर सीबीइइओ सोजत कार्यालय में लगाया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को एक अन्य भी ज्ञापन देकर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ का तबादला करवाने की मांग की।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
एडवरटाइजिंग
चामुंडेरी
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
पाली-बाली कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा का झलवा
–
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
विज्ञापन
मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील
-इंस्ट्रोग्राम के सभी विडिओ विज्ञापन है
यह भी पढ़े
*मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील*
*बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित