PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक निजी स्कूल के टीचर को बीच रास्ते रोक कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल टीचर को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
रोहट क्षेत्र के ढाबर गांव निवासी 30 साल के प्रदीप पुत्र राजाराम घांची ने बताया- वह अरटिया गांव में 10वीं तक निजी स्कूल चलाता है। पास के ही एक गांव में निजी स्कूल चलाने वाले युवक उससे रंजिश रखता है। वह स्कूल बंद करने को कहता है और उसकी स्कूल के बच्चों को तोड़ने का आरोप भी लगा रहा है।
मंगलवार सुबह वह ढाबर से अरटिया गांव बाइक पर जा रहा था। इस दौरान इसी रंजिश को लेकर उसने उसे रोका। आरोपी के साथ दो युवक और थे। जिन्होंने उससे मारपीट की। जिससे उसके सिर और आंख के पास गहरी चोट लगी।
घटना के बाद मौके पर उसे छोड़कर आरोपी फरार हो गए। बाद में उसके परिचित इलाज के लिए उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। युवक का इलाज करने वाले बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर रोयमोन जोसेफ ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है। उसके सिर और आंख के पास चोट है। जिसका उपचार किया जा रहा है।