PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन 28 से 31 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय पर दो पारियों में 23 परीक्षा केन्द्रों पर होगा।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 28, 29, 30 व 31 दिसम्बर को दो पारियों में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह को इस परीक्षा के लिए समन्वय अधिकारी नियुक्ति किया गया है। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करने के लिए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया है। कोषाधिकारी राकेश कुमार गोयल को कोषाधिकारी परीक्षा के रूप में नियुक्ति किया है।