PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में रविवार सुबह एक सरकारी स्कूल शिक्षक की बाइक संदिग्ध हालात में जली हुई मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बाइक किसी ने जलाई या किसी अन्य कारण से आग लगी।
रात को घर के बाहर खड़ी थी बाइक
मारवाड़ जंक्शन के धर्मकांटा गली निवासी राजेन्द्र, जो सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, ने शनिवार रात रोज की तरह अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। रविवार सुबह जब वे उठे तो बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना से इलाके में चर्चा, पुलिस ने दी हिदायत
घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बाइक में आग लगने के कारणों को लेकर चर्चा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू की। साथ ही लोगों को सलाह दी कि वे रात के समय अपने वाहन घर के भीतर सुरक्षित स्थान पर रखें।

