PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली की कोतवाली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में फरार चल रहे कार मालिक को गुजरात के कामरेज से गिरफ्तार कर पाली लाई। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिय पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि गत 24 अक्टूबर को बांगड़ म्यूजियम के निकट एक कार की तलाशी ली थी। कार में चार युवक थे। तलाशी में कार से 17 ग्राम एमडी मिली थी। इस पर अवधै रूप से मादक पदार्थ तस्करी करने के मामले में देवीदान, गोविंद सिंह, महिपाल सिंह, प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया और कार और स्मैक जब्त की थी। मामले में अब कार मालिक गुजरात कामरेज (सूरत) निवासी मेहुल कुमार (37) पुत्र दीपक भाई को गिरफ्तार किया था। आरोपी को पकड़ने में कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक सूजानाराम, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल दयालराम, सुरेश कुमार शामिल रहे।
बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर पाली पुलिस ने अभियान चला रखा है। इसके तहत गत दिनों टीपी नगर थाना पुलिस ने भी शराब से भरा एक टैंकर और कार जब्त की थी।
![](https://i0.wp.com/palisirohionline.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20240805-wa00679034430775786320306.jpg?resize=1080%2C720&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/palisirohionline.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20241114-wa00255710303529625809211.jpg?resize=1078%2C606&ssl=1)