PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली ने पुलिस करीब छह माह से फरार चल रहे एक तस्कर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। जिसका सोमवार को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया।
सदर थानाप्रभारी कपूराराम ने बताया कि पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में 28 मार्च को तस्कर दो लग्जरी गाड़िया लेकर डांगियावास से रोहट की तरफ आए थे। रोहट थानाप्रभारी पाना चौधरी के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। जिसे तोड़कर आरोपियों ने गाड़ियां दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो भाकरीवाला गांव के निकट दो लग्जरी गाड़ियां छोड़कर तस्कर फरार हो गए थे। तलाशी में गाड़ियों में 504.350 किलो अवैध डोडा एवं 15.140 किलो अफीम का दूध मिला जिसे पुलिस ने जब्त किया था। पकड़े गए माल की बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी गई थी।
मामले में फरार चल रहे जोधपुर जिले के दही ढाणी जोलियाली (झंवर) निवासी 31 साल के आरोपी मनोहर पुत्र घेवरराम विश्नोई को सदर थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पाली लाई। जिसका सोमवार को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया।
