
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि हाइवे स्थित होटल ढाबो पर अवैध रूप से केमीकल टैंकरो से केमीकल निकलने वाले व निकलवाने वाले वाहन चालको के खिलाफ विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण व थानाधिकारी कपूराराम चौधरी नि.पु. थाना गुडाएंदला जिला पाली के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गुडाएंदला की टीम द्वारा एनच 62 सरहद जैतपुरा स्थित गोदारा होटल पर एक टैंकर रजि. न. जीजे 12 बीवाई 0921 जो केमीकल से भरा हुआ था जिसमें से वाहन चालक नेमाराम द्वारा अवैध रूप से केमीकल निकालते हुए को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 19.07.2025 को जरिये खास मुखीबर पुलिस थाना गुडाएंदला पर सुचना मिली कि एनएच 62 सरहद जैतपुर स्थित गोदारा होटल के पिछे साईड में कुछ लोगो द्वारा हाईवे से गुजरने वाले केमीकल टैंकरो से केमीकल निकालने का अवैध धंधा चल रहा है जिस पर थाना से पुलिस जाब्ता रवाना होकर मौके पर पहुंचकर गोदारा भाई होटल के पास स्थित खाली स्थान जिसके आगे की तरफ उंची दिवार बनाई जाकर सामने लोहे का बड़ा गेट लगाया हुआ जिसके एक टैंकर रजि. न. जीजे 12 बीवाई 0921 खडा था और एक पीकअप गाडी जिसके अन्दर केमीकल से भरे ड्रम रखे हुए दो-तीन अन्य व्यक्ति मिले जो पुलिस जाब्ता को देखकर फरार हो गये व मौके पर खडे टैंकर का चालक टैंकर के अन्दर बैठा हुआ को दस्तयाब किया जाकर पुछा तो बताया कि मैं टैंकर में केमीकल भटिण्डा पंजाब से भरकर गुजराल जा रहा था, रास्ते में टैंकर में भरा केमीकल अवैध रूप से बेचकर पैसे कमाने के लालच में यहां रूका था जिस पर वाहन टैंकर जिसमें केमीकल बैंजिन भरा हुआ को जब्त कर वाहन चालक नेमाराम को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.07.2025 को मुलजिम को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है जिससे प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गठीत टीम :-
1. करणसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
2 . राकेश कुमार कानि. न. 1230 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
3. कमलकिशोर कानि. न. 1451 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
4 . नरेन्द्र कुमार कानि. न. 10 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
5. रमेश कुमार कानि. न. 619 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
6. कन्हैयालाल कानि. न. 1879 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
7. अरविन्द कुमार कानि. न. 1424 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
8.चन्द्रशेखर कानि. न. 23 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
गिरफ्तार मुलजिम
नेमाराम पुत्र तिलोकराम उम्र 47 साल पेशा चालक निवासी देवासियो की ढाणी रायपुर पुलिस थाना रायपूर जिला ब्यावर


