
PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय पाली ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से 17 मई को एक टैंकर जब्त किया गया था। इसमें खतरनाक केमिकल अनधिकृत रूप से परिवहन किया जा रहा था।
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित सोनी ने बताया- पुलिस ने टैंकर पकड़ा था। इसमें भरे केमिकल का सैम्पल कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता महेन्द्र सोलंकी ने लिया था। जांच के बाद पता चला कि केमिकल का पीएच लगभग 2 है। यह अत्यधिक अम्लीय केमिकल है।
पहली नजर में लगता है कि यह स्पीड एसिड हो सकता है। सोलंकी की रिपोर्ट के अनुसार केमिकल का अपशिष्ट प्रबंधन और सीमापार संचलन नियम 2016 के अनुसार एक खतरनाक अपशिष्ट है। इसके परिवहन के लिए प्राधिकार पत्र भी वाहन के पास उपलब्ध होना आवश्यक है जो कि प्रस्तुत नहीं किया गया।
इस टैंकर में अनधिकृत तौर पर इस खतरनाक अपशिष्ट का परिवहन किया जा रहा था। इस वेस्ट को बांडी नदी में अथवा अन्य स्थान पर अवैध रूप से डाले जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यह पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान पहुंचा सकता है। इस मामले में थाने में रिपोर्ट दी है।


