PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में गुरुवार शाम को सुमेरपुर रोड पर बांडी नदी की रपट पर एक हादसा हो गया। रपट चढ़ते समय पानी के टैंकर के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिससे टैंकर असंतुलित होकर रपट से नदी में जा गिरा। हादसे में टैंकर ड्राइवर भेराराम घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भेराराम पानी से भरा टैंकर लेकर सिटी की ओर सुमेरपुर रोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही टैंकर बांडी नदी की रपट पर पहुंचा, उसी दौरान ब्रेक काम करना बंद कर गए। टैंकर पर ड्राइवर का नियंत्रण नहीं रहा और वह सीधे नदी में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
घटना के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से नदी में गिरे टैंकर को बाहर निकलवाया। गनीमत रही कि हादसे के समय रपट पर अन्य वाहन नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

