PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 28 साल के युवक ने घर में पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त मृतक की मां घर में ही काम कर रही थी। कुछ काम को लेकर उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो युवक फंदे पर झूल रहा था। तुरंत हॉस्पिटल लाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार पाली शहर मंडिया रोड मार्ग पर अपने मकान में 28 साल के सुनिल पुत्र जगदीश मेघवाल ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर शुक्रवार को जान दे दी। घटना को लेकर मृतक की मां ने बताया कि सुनिल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था।
कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अपने पीहर आकोला (चितौड़) अपने 2 साल के बेटे को लेकर गई थी। युवक उसे आपस लेने अपने ससुराल जाना चाहता था। इसको लेकर उसने अपनी मां से रुपए मांगे। मां ने रुपए नहीं होने की बात कही तो बहस करने लगा। बाद में अपने कमरे में चला गया और उसकी मां घर के काम में बिजी हो गई।
कुछ देर बाद उसकी मां कमरे में किसी काम से गई तो सुनिल को फंदे पर लटके देखा। घबरा कर वह रोने लगी। आस पड़ोस से लोग पहुंचे तो उनकी मदद से उसे तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक की शादी 5 साल पहले हुई थी।