PALI SIROHI ONLINE
पाली-प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन’’
योजना से लाभ ले – जिला कलक्टर मंत्री
पाली 24 जनवरी / पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्ष्ता में कलेक्ट्रेट सभागार में सायं प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित की गई।
जिसमें उपस्थित जिला स्तरीय समिति के सदस्य पाली प्रधान मोहनी देवी लीड जिला मेनेजर(बैंकस्) पाली एवं अन्य डिस्कॉम अधिकारी गणो के साथ ही मिडीया प्रभारियो को जिला कलेक्टर मंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी दी तथा जनहित में इस योजना को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिये कहा।
अधीक्षण अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम पाली अजय माथुर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे विस्तृत रुप से अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली उक्त योजना जो कि ऊर्जा संचार के क्षेत्र में सशक्तिकरण के लिए है। इस योजना के तहत, सरकार सौर ऊर्जा पर आधारित घरों को बनाने और उन्हें ऊर्जा संचार तकनीकों से लैस करने के लिए अनुदान प्रदान करती है। इसका मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण व शहरी क्षेत्री में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना और ऊर्जा संचार के माध्यम से लोगो को स्वतंत्र बनाना है।
औसत मासिक विद्युत उपभोग (किलोवाट)सा रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता (किलोवाट) देय योग्य सबसिडीय
0 से 150 युनिट 1 से 2 किलोवॉट 30,000 से 60,000 रुपये
151 से 300 युनिट 2 से 3 किलोवॉट 60,000 से 78,000 रुपये
300 युनिट से अधिक 3 किलोवॉट से अधिक अधिकतम 78,000 रुपय
जोधपुर डिस्कॉम के सभी घरेलु(शहरी एवं ग्रामीण)/हाऊसिंग सोसायटी श्रेणी के उपभोक्ताओं वेबसाइट पर रूफटॉप सोलर के लिए सरलता से अपना आवेदन कर रूफटॉप सोलर स्थापित कराकर इस योजना का उपरोक्तानुसार सबसिडी का लाभ उठा सकते है।
आम उपभोक्ताओ से अपील की गयी कि रूफटॉप सोलर के लिए सरलता से अपना आवेदन कर रूफटॉप सोलर स्थापित करावें तथा उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर स्थापित करने हेतु सभी राष्ट्रीय बैंको द्वारा कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिह ,अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह
व जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

