PALI SIROHI ONLINE
पाली भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी के अध्यक्ष पद का कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा, लुंदारा समाज सेवी नाहर सिंह, नाना समाज सेवी दानदाता रंजीत सिंह गोहिल नाणा, फालना मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्दावत, उप प्रधान महावीर सिंह बेडा, चामुंडेरी पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावतं, चामुंडेरी पूर्व उप सरपंच बंशीलाल मेवाडा, जिला प्रवक्ता त्रिलोक चंद चौधरी पूर्व समिति सदस्य रमेश भाई माली,कोट बालियान सहकारी समिति के अध्यक्ष हनुमत सिंह चौहान, बेडा मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह कोर्ट सरपंच प्रतिनिधि मुंडारा bjp अध्यक्ष सांखला राम देवासी, लुंदारा सरपँच जवाराराम मीणा, लालपुरा सरपँच कपूराराम मीना, काकरडी सरपँच राजाराम गरासिया, बेरडी सरपँच भगवती लाल, मौहन सिंह मेफावत,नाना मंडल पवक्ता हरिसिंह पवार, दलपत सिंह चौहान चामुंडेरी, सेरु सिंह पवार, कैलाश प्रजापत चामुंडेरी, झनक भान सिंह राठौड़,कल्पेश सिंह चामुंडेरी संभुसिंह, विजय सिंह इंदा, श्रवण देवासी आमलिया, मुकेश गरासिया काकराडी, ने पाली जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी को बधाई दी।
सुनील भंडारी के कार्यकाल को संगठन कुशलता एवं कर्मठ के धनी बताते हुए कहां की जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी हितार्थ कार्य करने में अग्रणी रहे हैं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी
पाली भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भंडारी को बधाई देते हुए कहा कि पिछला एक वर्ष संगठन की मजबूती के लिहाज से बेमिसाल रहा है।
सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सुनील भंडारी संगठन कुशलता और कर्मठता के धनी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी हित में अग्रणी भूमिका निभाई है। पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी जिले में और अधिक मजबूत होगी।



