PALI SIROHI ONLINE
पाली-ग्राम ईसाली मे स्टेट हाईवे पर बेसकिमती भुमी को भुमाफिया द्वारा षड़यंत्र रचकर फर्जी खातेदार बनकर बेचान करना,फर्जी बेचान कर लाखो रूपयो की धोखाधडी करना, 1 महिला सहित 3 भुमाफियाओ का किया गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन हल्का क्षेत्र के ग्राम ईसाली में प्रार्थीया रघु कुमारी निवासी मण्डोर जिला जोधपुर की खरीदसुदा खातेदारी कृषि भूमि खसरा नम्बर 191 में स्थित है। उक्त भुमि को फर्जी रघुकुमारी एवं भुमाफिया नारायणलाल निवासी खेडा का जाव जोजावर अन्य मुलजिमानो से आपराधिक षड्यंत्र रचकर सांठ गांठ कर फर्जी स्टाम्प लेकर आम मुख्तियार निष्पादित करवाकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर व अंगुष्ठ निशान कर मेरा फर्जी व कुटरचित आम मुख्तियार निष्पादित करवाया व दक्षिण भारत मे रहने में सिरवी समाज के लोगो को फर्जी बेचान कर लाखो रूपये प्राप्त कर लिये। घटना की गम्भीरता को देखते हुए मुलजिमानों की धरपक्कड हेतु श्री विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व अनिल सारण पुलिस उप अधीक्षक वृत सोजत व थानाधिकारी सरोज बैरवा नि.पु. पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीमः-
1 सरोज बैरवा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली।
2 लक्ष्मणसिंह सउनि पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
3 फूलसिंह मुआ. 173 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
4 मुकेशकुमार कानि. 1330 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
5 महेन्द्र कुमार कानि. 766 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
6 सदीकखान कानि. 671 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
7 गोकुलराम कानि. 118 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
8 गीता म.कानि. 1549 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
9 राकेश कुमार कानि. 1811 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
10. राजकुमार कानि. चालक नं. 1236 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन जिला पाली
घटना का विवरण :-
दिनांक 22.06.2024 को प्रार्थीया रघु कुमारी पत्नि मनोज कुमार जाति माली उम्र 51 साल निवासी किसान कन्या विद्यालय के पास, नागौरी बेरा मण्डोर जिला जोधपुर शहर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमुन की पेश की कि मेरी खरीदसुदा खातेदारी कृषि भूमि खसरा नम्बर 191 मे स्थित है। उक्त भुमि को फर्जी रघुकुमारी एवं भुमाफिया नारायणलाल निवासी खेड़ा का जाव जोजावर अन्य मुलजिमानो से आपराधिक षड्यंत्र रचकर सांठ गांठ कर फर्जी स्टाम्प लेकर आम मुख्तियार निष्पादित करवाकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर व अंगुष्ठ निशान कर मेरा फर्जी व कुटरचित आम मुख्तियार निष्पादित करवाया व दक्षिण भारत मे रहने मे सिरवी समाज के लोगो को फर्जी बेचान कर लाखो रूपये प्राप्त कर लिये वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 135 दिनांक 22.06.2024 धारा 420, 406, 465, 467, 468, 471, 120बी भादस पुलिस थाना मारवाड जक्शन जिला पाली में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में विवादति बेसकिमती भुमि के संबंध में सत्यापित दस्तावेज एवं फर्जी रघुकुमारी द्वारा करवाये गये आम मुख्तयारनामा के साथ पेश दस्तावपेज अप्रार्थीगणो की सीडीआर से असल प्रार्थिया रधकुमारी द्वारा अपनी भुमि का बेचान करना नही पाया गया।
जिसके संबंध में फर्जी रघुकुमारी की पहचान तस्दीक कर मुलजिमानो के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर कुटरचित आममुख्तयारनामा धारक नारायणलाल, फर्जी रघुकुमारी उर्फ प्रवीणा वैष्णव एवं आम मुख्तयारनामा मे साख देने वाले रूघनाथ को दस्तयाब कर गहनता एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो उक्त कुटरचित दस्तावेज तैयार कर दक्षिण भारत की ओर व्यापार करने वाले लोगो को तत्काल प्रभाव से करीब 50 लाख रूपये की राशी प्राप्त कर बेचान करना कबुल करने पर 01 महिला सहित 03 मुलजिमानों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण :-
01. रूघनाथ पुत्र भंवरलाल उम्र 33 साल निवासी कादू पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली राज।
2. प्रवीणा वैष्णव पत्नि मनोहरदास उम्र 41 साल निवासी बासनी जोजावर पुलिस थाना सिरियारी
हाल मकान नम्बर 436 राजेन्द्र नगर पाली पुलिस थाना औद्यौगिक क्षेत्र पाली जिला पाली राज०।
03. नारायण लाल पुत्र ढगलाराम उम्र 56 साल निवासी खेडा का जाव जोजावर पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली राज।