PALI SIROHI ONLINE
पाली-नया बस स्टैंड इलाके में शुक्रवार देर रात को हाथ की नस काट लेने वाली युवती शनिवार को परिचित के साथ मुंबई रवाना हो गई। युवती सुबह होश में आई तो पुलिस को बताया कि वह रात को सब्जी काट रही थी तब हाथ की नस कट गई। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि यूपी की यह युवती पाली में एक स्पा सेंटर पर काम करने शुक्रवार सुबह ही मुंबई से आई थी, जो नशा करने की आदी है।
शुक्रवार रात को लहूलुहान हालत में देख पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया था। इधर, नया बस स्टैंड के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर शनिवार शाम को कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने गेस्ट हाऊस से कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा और थाने ले गई। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया