
PALI SIROHI ONLINE
पाली से श्रीसोनाणा खेतलाजी पैदल संघ 7 अप्रैल को, श्रीसोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होगा सिल्वर जुबली पैदल संघ
भक्त परिवार की मीटिंग में लिया निर्णय 36 कोम के लोग लेंगे इस पैदल संघ में हिस्सा
पाली । श्री सोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार की वार्षिक मीटिंग रविवार को आशापुरा नगर स्थित भक्त परिवार कार्यालय में खेतलाजी के उपासक भक्तराज सोहनलाल सुजाजी कुमावत के सानिध्य में आयोजित की गई । मीटिंग में नववर्ष की बहियों के पूजन के साथ पैदल संघ पर चर्चा की गई । जिसमे 6 अप्रेल को भक्त परिवार कार्यालय में रथ स्थापना,ध्वजारोहण के साथ रात्रि जागरण आयोजित किया जाएगा।
प्रवक्ता रितेश छाजेड ने बताया कि मीटिंग में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर भक्त परिवार के सफलतम पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर इस संघ को भक्तिमय बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई । भक्तराज सोहनलाल कुमावत ने भक्त परिवार की सिल्वर जुबली पर सभी को आशीर्वचन कहे ।
अध्यक्ष जयंतीलाल मरलेचा ने बताया कि 7 अप्रैल को प्रातः 4 बजे सिल्वर जुबली पैदल संघ ढोल नगाड़ों के साथ पाली से रवाना होकर 10 अप्रैल को सारंगवास खेतलाजी होते हुए तरिकी धाम पहुंचेगा जहां पर देवो की पूजा अर्चना के साथ सिल्वर जुबली वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा व वर्षभर सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा ।
मीटिंग में लादूराम बोरावड़, भंवरलाल शर्मा, मोहनलाल मालवीया,खेमराज त्रिवेदी, सुरेंद्रसिंह चौहान,नरसिंह बोइसा, अमृत शर्मा, राजूसिंह, शेखरसिंह,लक्ष्मण नाहर, दीपक कुमावत,शिवलाल माली,राणमल रोटांगण,पुरुषोत्तम शर्मा, अर्जुन सिंह,पृथ्वीसिंह,रूपाराम कुमावत,संजय शर्मा,सोनू माली,हुकमीचंद कुमावत सहित अनेक भक्तगण व सदस्य उपस्थित थे ।