
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने खेतवास में सॉलिड वेस्ट प्लांट मशीन का बटन दबा कर किया शुभारंभ*
शहर को प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
पाली, 2 अप्रैल। शहर के कचरे का निस्तारण करने के लिए खेतावास में स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट का बुधवार को जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने फीता काट व मशीन का बटन दबाकर शुभारम्भ किया और पुनः ये प्लांट चालू किया गया। उन्होंने इस अवसर पर वेस्ट प्लांट की प्रक्रिया की जानकारी ली एवं प्लांट का निरीक्षण किया।
नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि 250 टन कचरे निस्तारण का प्लांट बनाया गया था। राज्य सरकार स्तर पर बैठक होने के बाद आज 2 अप्रैल से वापस शुरूआत हुई। यहां पर 100 टन कचरे को प्रतिदिन कम्पोस्ट प्रोडयूस करने की क्षमता है जिससे आरडीएस और कम्पोस्ट खाद बनेगा जो आरडीएस बनेगा उसे सीमेंट फैक्ट्रियों में जाएगा, जिससे ऊर्जा उत्पादन होगा।
उन्होंने बताया कि प्लांट द्वारा कचरे निस्तारण से बनने वाली कम्पोस्ट खाद को विभिन्न सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही खाद की गुणवत्ता जांच करने के लिए लैब व ऑफिस चालू कर दिया गया है। कम्पनी के बकाया बिलों की पूर्ति कर दी गई है। प्लांट संचालन से शहर के प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और कचरे के निस्तारण से ऊर्जा व खाद उत्पादन में काम आएगा। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी, कार्मिक एवं कम्पनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।




