PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के मोड भट्टा इलाके में रविवार दोपहर को एक युवक का शव मिलने से अचानक सनसनी फैल गई और मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया है
सोजत थाना प्रभारी कपूराराम चौधरी ने बताया कि रविवार शाम को युवक के शव मिलने सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त करने पर उसकी पहचान जोगेंद्रसिंह रावत (35) निवासी खेजड़ी का गवार पुलिस थाना बगड़ी नगर के रूप में हुई है। मृतक मोड़ भट्टा इलाके में ही मजदूरी करता था और रात को आसपास सो जाता। मृतक के माता-पिता नहीं है। भाइयों को सूचना दे दी गई है और यह भी जानकारी में आया है कि मृतक दो-तीन दिन से बीमार था और शराब का भी आदि था। पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका से इनकार कर दिया है। परिजनों के आने पर सोमवार को युवक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।