
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार सुबह एक ट्रेक्टर पलट गया। हादसे में ट्रेक्टर ड्राइवर वृद्ध नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया और घटना को लेकर जांच शुरू की।
सोजतरोड SHO जबरसिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे सोजतरोड थाना क्षेत्र के धुंधला गांव के निकट हुआ। ट्रेक्टर पलटने से ड्राइवर 65 वर्षीय मुसालिया गांव निवासी मांगीलाल पुत्र रूंगाराम उसके नीचे दब गया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से ट्रेक्टर को सीधा करवाया और ऑडी गंभीर घायल वृद्ध को हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बॉडी सोजतरोड हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और हादसा कैसे हुआ इसको लेकर जांच कर रही है।


