PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर एक अज्ञात वाहन ने सरकारी टीचर की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से सोजत अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां गुरुवार शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सोजत थाने के सब इंस्पेक्टर गोपालसिंह राठौड़ ने बताया कि धाकड़ी गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत लच्छाराम देवासी (56) कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इसी कारण वे पाली में अपनी मेडिकल जांच करवाकर बाइक से सोजत लौट रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लच्छाराम को गंभीर हालत में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मॉच्र्युरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

