PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत पुलिस व्रत की बगड़ी थाना अंतर्गत आने वाले बगड़ी नगर-सांडिया मार्ग से करीब तीन माह पूर्व 55 बिजली के पोल से विद्युत तारों को काटकर चुरा कर ले जाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सभी नवयुवक हैं। इन्होंने कुछ दिन पूर्व रायपुर थाने में बगड़ी कलालिया गांव से बिजली खंभो से तारों की चोरी करने की वारदात स्वीकारी है।
बगड़ी नगर थाना प्रभारी अशोक सिंह चारण ने बताया-11 और 12 सितंबर की दरमियानी चोरों ने बगड़ी नगर सांडिया जाने वाले मार्ग पर रात्रि में विद्युत लाइन को फॉल्ट कर 55 बिजली के खंभो पर लगे तारों को काटकर चुरा ले गए थे। इस पर पुलिस ने बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उन्होंने बिजली खंभे से तारों को चोरी करने की बात स्वीकार करने पर आरोपी गोविंदनाथ निवासी चंडावल थाना सोजत, बलवंतसिंह निवासी रामगढ़ थाना मसूदा जिला ब्यावर, प्रहलादसिंह, खूमसिंह, लोकेश सिंह, नरपत सिंह निवासी हाथी भाटा थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिकअप को भी जप्त किया है।