PALI SIROHI ONLINE
सोजत-बिलावास क्षेत्र में सोमवार शाम ड्यूटी के दौरान करंट लगने से एफआरटी कर्मचारी रमेश प्रजापत धीनावास निवासी की मौत हो गई। मंगलवार को प्रजापत समाज ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर 4 घंटे तक धरना दिया। समाजबंधुओं ने उपखंड कार्यालय का घेराव करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान हुई इस दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की है तथा परिवार को भविष्य सुरक्षित करने के लिए ठोस राहत देनी होगी। सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कुमार प्रजापत और प्रजापत समाज 108 गांव अध्यक्ष माणक मनुरिया द्वारा फोन पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से वार्ता कराई गई।
वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे और सोजत विधायक शोभा चौहान ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। करीब 4 घंटे चली बातचीत के बाद एफआरटी कंपनी ने मृतक परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा, आजीवन पेंशन, मृतक के तीनों बच्चों की पढ़ाई का संपूर्ण खर्च उठाने का लिखित आश्वासन दिया।
विधायक शोभा चौहान ने परिवार को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलवाने और मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। विधायक ने सांत्वना देकर कहा कि परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी
