PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत शहर के जमाल कुआं इलाके में एक बंद मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की यह वारदात रविवार की देर रात को हुई, जब मकान मालिक लालाराम सिंधी अपने परिवार के साथ ब्यावर में एक शादी समारोह में गए हुए थे।
लालाराम सिंधी 1 फरवरी को अपने रिश्तेदार की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित ब्यावर गए थे। सोमवार को जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि मकान का मुख्य ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने ना सिर्फ कमरों और अलमारियों के ताले तोड़े, बल्कि रसोई की अलमारियों तक को नहीं छोड़ा।
पीड़ित के अनुसार चोर चांदी के 15 सिक्के और 5000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सोजत थाने के सब इंस्पेक्टर घेवरराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की है और अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।
