PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के निकट बगड़ीनगर थाना क्षेत्र में स्थित सिंहपुरा गांव में बुधवार शाम एक बाइक सवार पर लेपर्ड द्वारा हमला किए जाने की घटना के बाद, गुरुवार को वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसे नहीं पकड़ा जा सका। इसके बाद, वन विभाग ने क्षेत्र में एक पिंजरा और ट्रैप कैमरा लगाकर लेपर्ड को पकड़ने के लिए निगरानी शुरू कर दी है।
सोजत के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र मनोज कुमार ओधीच ने बताया- सिंहपुरा गांव रावली टाटगढ़ अभ्यारण्य के तहत आता है। यहां दो-तीन लेपर्डों की मूवमेंट लगातार देखी जा रही है, और लेपर्ड यहां पहले भी कई जानवरों का शिकार कर चुका है।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, और गुरुवार को लेपर्ड को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन वह नजर नहीं आया। इसके बाद लेपर्ड की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरा और पिंजरा लगाया गया है।
इस ऑपरेशन के दौरान सहायक वनपाल गणपतसिंह, वनरक्षक ओमप्रकाश प्रजापत, पुष्पेंद्रसिंह उदावत, और ग्रामीण राजूराम गुर्जर, पूराराम आदि मौजूद रहे। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और विशेषकर रात के समय सतर्क रहें। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे हाथ में लकड़ी आदि लेकर चलें और अपने पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें।