PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार सुबह हाइवे पर एक टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिसकी बॉडी पुलिस ने हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारू किया।
सोजत सिटी थाने के ASI कानाराम ने बताया कि कुशालपुरा हाल पाली के मंडिया रोड निवासी 45 साल के रामलाल पुत्र हेमाराम प्रजापत सोमवार सुबह सोजत की तरफ से पाली आ रहे थे। इस दौरान नागा बेरी के पास उसकी बाइक को टेम्पो ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए उन्हें सोजत हॉस्पिटल ले जाया गय। लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी सोजत हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाई।
