PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि दिनांक 29.11.2024 को पुलिस थाना सोजत सिटी के क्षेत्राधिकार पूरणेश्वर धाम मन्दिर के आगे पिताई ढीमडी खसरा में वृद्ध बुद्वाराम घांची निवासी बिलाडिया गेट के बाहर सोजत सिटी की हत्या की वारदात को अधौहस्तारक्षकर्ता द्वारा गम्भीरतापूर्वक लेते हुए सेक्टर पाली विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के सुपरविजन में अनिल सारण उप अधीक्षक पुलिस वृत्त सोजत के नेतृत्व में कपूराराम नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी मय जाब्ता की विशेष टीम का गठन किया जाकर उक्त सनसनीखेज हत्या की वारदात में शामिल अभियुक्तो को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत, लग्न से कार्य करते हुए बेहतरीन आसूचना नेटवर्क स्थापित कर वृद्ध की हत्या की वारदात में शामिल 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
वीडियो
घटना दिनांक 29.11.2024 को वक्त करीब 01.00 पीएम पर जरिये टेलीफोन पुलिस थाना सोजत सिटी पर ईतला प्राप्त हुई कि पूरणेश्वर धाम मन्दिर के आगे चामडियाक रोड पर स्थित पिताई ढीमडी खसरा की जमीन पर एक वृद्ध व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है इत्यादि सूचना प कपूराराम नि.पु. द्वारा मय जाब्ता के तत्काल प्रभाव मौके पर पहुंचकर वृद्ध की लाश को पुलिस सुरक्षा में लेकर मौके पर एमओबी टीम को बुलवाया जाकर वृद्ध की लाश व घटनास्थल की विडियोग्राफी करवाई जाकर घटनास्थल के भौतिक साक्ष्य संकलित किये गये, घटना के संबंध में परिवादीया मैना पत्नी बुद्वाराम जाति घांची उम्र 66 साल निवासी बिलाडिया गेट के बाहर सोजत सिटी पुलिस थाना सोजत सिटी ने एक लिखित प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया कि सोजत चक प्रथम में पूरणेश्वर धाम के आगे पीताई ढीमडी पर खसरा नंबर 574 की जमीन मेरे पति के नाम से हैं। आज दिनांक 29/11/2024 को सुबह करीब 10.00 बजे मेरे पति बुधाराम जी पटवार हल्का व पीताई बीमडी खेत में जाने का कहकर घर से निकले थे दिन के करीब 11.30 बजे मेरे पुत्र राजुराम का मेरे पास फोन आया और कहा कि पापा फोन नहीं उठा रहे है आप खेत में जाकर देखो तब मैं अपनी पुत्रयधु सीता देवी को साथ लेकर पीताई ढीमडी खेत पर गयी तो देखा कि मेरे पति बुधाराम की लाश खेत के अन्दर पड़ी है तथा मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गये तथा मौके पर पुलिस भी थी, फिर मुझे पता चला कि मेरे पति बुधाराम को कुकाराम पुत्र देवाराम, कोलाराम उर्फ जवरीलाल पुत्र देवाराम, धन्नाराम पुत्र देवाराम एवं मंगलाराम पुत्र लिम्बाराम, शांति पत्नी धन्नाराम, दरियाव पत्नी कुकाराम, लीला पत्नी मंगलाराम जातियान घांची निवासीगण सोजत सिटी ने मिलकर लाठी व कूट से पीट कर हत्या कर दी, मेरे पति बुधाराम ने एक दिन पहले ही उक्त लोगो के खिलाफ तहसीलदार सोजत के समक्ष रिपोर्ट भी दी थी, उक्त सभी लोगो ने मिलकर मेरे पति के नाम की खातेदारी कृषि भुमि को कब्जा कर हड़प करने की नियत से पूर्व नियोजित आपराधिक षड्यन्त्र के तहत मेरे पति की हत्या की है इत्यादि पर प्रकरण पुलिस थाना सोजत सिटी पर दर्ज किया जाकर प्रकरण की घटना में शामिल अभियुक्तो की दस्तयाबी हेतु टीमो का गठन किया जाकर रवाना किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयासः दिन दहाडे घटित हत्या की सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना सोजत सिटी पर अनिल सारण वृताधिकारी वृत सोजत के निर्देशन में कपूराराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम के सदस्यों द्वारा कडी मेहनत, लग्न से कार्य कर फील्ड स्तर पर बेहतरीन आसूचना नेटवर्क स्थापित कर वारदात में शामिल अभियुक्तो के निवास स्थानो व संभावित स्थानो पर दबिशे दी जाकर अभियुक्त मंगलाराम व कुकाराम को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान किया तो प्रकरण की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। प्रकरण में अभियुक्तो से गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. मंगलाराम बोराणा पुत्र लीमाराम उम्र 40 साल निवासी बिलाडिया गेट के बाहर सोजत सिटी पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली
2. कुकाराम पुत्र देवाराम उम्र 65 साल निवासी बिलाडिया गेट के बाहर सोजत सिटी पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली
विशेष टीम का गठनः-
1. कपूराराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
2. गोपालसिंह उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
3. किशनाराम उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
4. रतनलाल स.उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
5. गोरधन सिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
6 मोहम्मद युसुफ मु.आ. 1003 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
7. ल कानाराम मु.आ. 98 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
8. रमेश जाजडा मु.आ. 1100 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
9. महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली
10. किशोर कुमार कानि. 1326 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
11. रमेश कुमार कानि. 1617 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
12. विनोद कुमार कानि. 1656 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
13 श्रवणनाथ कानि. 1801 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
14.जेठूसिंह कानि. 581 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
15. माधुराम कानि. 630 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
16 जसवन्त सिंह कानि. 1265 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली.
17 दिनेशसिंह कानि. 363 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
18 अजयसिंह कानि. 616 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
19 अशोक कुमार कानि. 1673 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
20 रामकिशन कानि. 1839 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
21 श्रवण कुमार कानि. 217 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
22 सहदेव कानि. 726 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
23 बिरमराम कानि. 986 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली.
24.नरेश बोराणा कानि. 1662 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
25. विजय कुमार कानि. 1170 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
26 दिनेश कुमार कानि. चालक 1559 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,