PALI SIROHI ONLINE
सोजत रोड-सोजत रोड | अरावली की पहाडिय़ों में गत दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से नदी नालों में पानी उफान पर है। सोजत रोड कस्बे की बत्तीस पुलिया सुकड़ी नदी में तीन दिन बाद पुनः तेज बहाव आया। गुरुवार शाम को पानी के आने का क्रम शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। नदी में पानी आने से सोजत रोड से बगड़ी नगर का आवागमन बंद हो गया। सुरक्षा के लिए नदी पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
सोजत रोड-दादिया मार्ग भी नदी में तेज बहाव व अस्थाई रपट के टूट जाने से बंद हो गया। कंटालिया बांध ओवरफ्लो होने व तेज गति से आ रहे पानी से मुसालिया-कंटालिया, कंटालिया- शेखावास, सिसरवादा- भैसाना मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। इन मार्गों पर नदी तेज बहाव के साथ चल रही है।