PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में युवक को सांप ने काट दिया। ऐसे में गुस्से में परिजनों ने सांप को मार दिया और दोनों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टर को 4 फीट लंबा सांप दिखाते हुए कहा- डॉक्टर साहब.. इस सांप ने काटा है.. इलाज कर दीजिए।
मामला जिले के सिणला गांव में रविवार रात का है। 21 साल का मानाराम खेत पर सो रहा था। इसी दौरान सांप ने काट लिया। इसके बाद युवक को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज शुरू किया।
थैली से निकालकर दिखाया मरा हुआ सांप
इलाज के दौरान जब डॉक्टर ने पूछा कि किस सांप ने काटा है, तो परिजनों ने थैली से करीब 4 फीट लंबा मरा हुआ सांप निकालकर दिखाया। उन्होंने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब, यही है जिसने काटा, प्लीज इलाज कर दो ताकि जान बच जाए।
डॉक्टर ने दी सलाह – सांप को सुरक्षित निपटाएं
डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि सांप को साथ लेकर घूमना खतरनाक है। उन्होंने सलाह दी कि सांप को सुरक्षित जगह पर जला दें या दफना दें, ताकि संक्रमण या डर का माहौल न बने। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
