PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 58 साल के एक वृद्ध की सांप के काटने से मौत हो गई। जिसकी बॉडी पुलिस ने पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।
पुलिस के अनुसार लिलाम्बा (रायपुर) हाल खिंवाड़ा निवासी 58 साल के बादरसिंह पुत्र राधाकिशनसिंह रावणा राजपूत खिंवाड़ा गांव के निकट अपने खेत में शनिवार शाम को सो रहे थे। इस दौरान रात को सांप ने उसे काट लिया। रविवार सुबह वे घर नहीं पहुंचे तो परिजन खेत गए जहां वे अचेत हालत मिले। इस पर तुरंत उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की बॉडी मोर्चरी में शिफ्ट करवाई।
सांप के काटने के मामले बढ़े
मानसून के दौरान सांप के काटने के मामले बढ़ गए है। बरसात के मौसम में सांप अपने बिलों से बाहर निकलकर खेतों में और आवासीय बस्ती तक पहुंचने लगे है। जिनके काटने से कई जनों की मौत हो गई है तो कईयों को समय पर उपचार मिलने के कारण बचाया जा सका।