PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखंड के झाला की चौकी इलाके में गुरुवार को समुद्र ढोहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। झाला की चौकी, बजाड़ो की ढाणी, हाथीजी की ढाणी, गुर्जरों की ढाणी, कलालों की ढाणी, धोली मगरी, कालाबड़, आसन तिरोलया, जोड़ जवानगढ़, पातलिया, भगवानपूरा गांवों की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। महिलाओं ने बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा भी निकाली। कलश यात्रा के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया।
बता दें कि समुद्र ढोहन परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। पहले भी झाला की चौकी में समुद्र ढोहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। यह दूसरा मौका है जब समुद्र ढोहन का आयोजन किया गया। ऐसा माना जाता है कि समुद्र ढोहन में महिलाएं पानी में डुबकी लगाकर नहाती है और दूसरी महिलाओं को बहने बनाती है। इस मौके उनका भाई आकर अपनी बहन को चुनड़ी ओढ़ाते है।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल