PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। लगातार बाइक चोरी की वारदात हो रही है। हाल ही में पाली शहर के 6 बाइक चोरी होने की वारदात हुई। जिसमें 3 बाइक टीपी नगर थाना क्षेत्र, 1 औद्योगिक, 1 सदर और एक सुमेरपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई हैं। पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में नया गाव निवासी गोविंद पुत्र देवाराम देवासी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 20 सितम्बर को जैन नगर बाइपास के पास से उसकी बाइक कोई चोरी कर ले गया।
बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी
इसी तरह उतवण गांव निवासी पेमाराम पुत्र राजूराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पाली के नया गांव रोड स्थित कबुड़ी के जाव क्षेत्र में वह किसी काम से गया हुआ था। कुछ देर बाद वापस आया तो बाहर खड़ी बाइक गायब थी। पाली शहर के गुलजार चौक में रहने वाले प्रज्ज्वल पुत्र कांतीलाल सिखवाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 18 सितम्बर को सुजुकी शो रूप के पास खड़ी उसकी बाइक अज्ञात चोर चुराकर ले गया। टीपी नगर थाना पुलिस ने तीनों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी तरह पाली शहर के औद्योगिक नगर थाने में भांगेसर निवसी फिरोज खान पुत्र नूर मोहम्मद ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 21 सितम्बर को वह मंथन सिनेमा के सामने स्थित गार्डन में वह कुछ देर बैठा था और बाइक बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद लौटा तो वहां से बाइक गायब मिली। सदर थाने में डेंडा गांव निवासी शिवदान पुत्र देवाराम देवासी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पणिहारी सर्किल मोहन बा का ढाबे पर उसके बहनोई फगाराम 22 सितम्बर को गए। थे।
शाम करीब साढ़े चार बजे ढाबे के बाहर खड़ी बाइक कोई चुराकर ले गया। इसी तरह सुमेरपुर थाने में अरठवाड़ा (शिवगंज) हाल सुमेरपुर के खेड़ा देवी मंदिर के पास रहने वाले कैलाश पुत्र हिम्मतमल माली ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 20 सितम्बर की रात को उसके घर के बाहर खड़ी उसके दोस्त की बाइक कोई चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।