PALI SIROHI ONLINE
पाली/बाली विधानसभा क्षेत्र के देसूरी थाना क्षेत्र के ढालोप गांव में सीरवी समाज के एक परिवार पर 16 जुलाई को दिनदहाड़े कुछ लोगों द्वारा सरिये लाठियो से जानलेवा हमले की घटना के 45 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सीरवी समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पाली में धरना प्रदर्शन किया इस दौरान दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया
वीडियो
देसूरी थाना क्षेत्र में सीरवी समाज के परिवार पर जानलेवा हमला के 45 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित समाज के लोग पाली में जिला कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की भारी भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के मैन गेट पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा जिसके बाद बढ़ती भीड़ कलेक्टर परिसर में जा पहुंची जहां लोग कलेक्ट्रेट चेंबर की तरफ प्रयास करने लगे तो एतिहात के तौर पर मैन गेट बंद कर दिया गया
प्रदर्शन के दौरान दो महिलाओं कन्या बाई व पानी बाई की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस से दोनों महिलाओं को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा वही सीरवी समाज के प्रदर्शनकारियों ने देसूरी पुलिस थाने के स्टाफ को निलंबित करने की मांग वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में खबर लिखे जाने तक धरने पर बैठे हुए है
ढाई घंटे तक चला प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने काआश्वासन
कलेक्ट्रेट परिसर में करीब ढाई घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान सीरवी समाज के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद पीपी चौधरी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, सुरेश चौधरी, भूराराम सीरवी और भंवर चौधरी समेत समाज के अन्य लोगों ने कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट से मुलाकात की कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि देसूरी एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों के अवैध कब्जे की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने देसूरी थाने के 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए जोधपुर से स्पेशल टीम बुलाने के लिए भी कहा गया है। इसके बाद समाज के लोग माने और शाम करीब 4 बजे धरना खत्म कर दिया।
महिला की बिगड़ी तबियत
इस दौरान सुरक्षा यातायात प्रबंध को लेकर भारी पुलिस जाब्ता व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है
जनप्रतिनिधि भी हुए सम्मलित