PALI SIROHI ONLINE
पाली-सीरवी समाज की ओर से गुरुवार को पाली शहर में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जो शहर के वीडी नगर स्थित सीरवी छात्रावस से सुबह 10 बजे रवाना होगी। जो अम्बेडकर सर्किल, सूरजपोल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। जहां जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।
आक्रोशी रैली के आयोजन को लेकर अखिल भारतीय सीरवी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि देसूरी थाना क्षेत्र के ढालोप गांव में प्लांट विवाद को लेकर हेमाराव सीरवी के एक परिवार पर पदमपुरा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह, जयवर्धन सिंह समेत चार-पांच लोगों ने जानलेवा हमला किया गया था। लेकिन दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हमला कर वाले अपराधियों को पुलिस घटना के 45 दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी है। इसको लेकर सीरवी समाज में रोष है। उन्होंने देसूरी थाना पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।