PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक सरकारी हॉस्पिटल में शराब पार्टी करते हॉस्पिटल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 108 का स्टॉफ रंगे हाथों पकड़े गए। मामला सामने आने पर सीएमएचओ ने कार्रवाई करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एपीओ किया वही 108 एम्बूलेंस के कार्मिक को नौकरी से हटा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हॉस्पिटल प्रभारी ने दोनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना पाली जिले के सिरियारी गांव में शनिवार देर शाम की
है। गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हॉस्पिटल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणवीरसिंह और 108 एम्बूलेंस का कार्मिक राजू हॉस्पिटल बिल्डिंग में खुलेआम शराब पार्टी कर रहे थे। इस पर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शराब पार्टी का वीडियो बना दिया। मामला चिकित्सा प्रभारी मंगलसिंह तक पहुंचा तो वे भी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जीत कुमार गुर्जर ने जिला चिकित्सा प्रभारी विकास मारवल को अवगत कराया। जिस पर CMHO डॉ विकास मारवाल ने मामले की गंभरिता को देखते हुए सिरियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणवीरसिंह को APO कर मुख्यालय पाली किया। वही मामले में 108 कार्मिक राजू को तुरंत प्रभाव से हटा दिया।
वीडियो सामने आया तो ग्रामीणों ने जताया विरोध
शराब पार्टी का वीडियो सामने आने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। सूचना पर हॉस्पिटल प्रभारी मंगल सिंहह मौके पर पहुंचे और अस्पताल भवन के कमरे से शराब पार्टी की सामग्री को जप्त किया।
थाने में दी रिपोर्ट
मामले में सिरियारी चिकित्सा प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि घटना सामने आने पर उन्होंने दो कार्मिकों के खिलाफ सिरियारी थाने में रिपोर्ट दी है। हॉस्पिटल परिसर में शराब पार्टी कर उन्होंने हॉस्पिटल की साख को नुकसान पहुंचाने का काम किया।