PALI SIROHI ONLINE
पाली। सिक्किम राज्यपाल का संशोधित यात्रा कार्यक्रम जारी 30 जनवरी को फालना में
पाली, 29 जनवरी। राज्यपाल सिक्किम ओम प्रकाश माथुर का संशोधित यात्रा कार्यक्रम जारी किया गया है । अब जारी कार्यक्रमानुसार वे 30 जनवरी से 01 फरवरी 2025 को पाली जिले के फालना में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 30 जनवरी को सिक्किम राज्यपाल माथुर प्रातः 8:30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 11 बजे बर पहुंचेंगे वे यहां कुछ देर रुकेंगे। वे दोपहर 2:30 बजे माथुर कृषि फार्म बेडल फालना पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे तथा 31 जनवरी व एक फरवरी फालना रहेंगे।

